Home Bollywood डैड बोनी कपूर की फिल्म में जल्द नज़र आएंगी जाह्नवी कपूर, फिल्म...

डैड बोनी कपूर की फिल्म में जल्द नज़र आएंगी जाह्नवी कपूर, फिल्म का टीज़र हुआ आउट

फिल्म जेरी की कामयाबी के बाद जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही एक सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म ‘मिली’ (Mili) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म का पोस्टर और टीज़र आउट हो गया है। इस फिल्म में जाह्नवी 24 वर्षीय बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट मिली नौदियाल की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा सनी कौशल (Sunny Kaushal) और मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) भी हैं।

इस टीज़र की शुरुआत मिली द्वारा डक्ट टेप के रोल काटने के साथ होती है क्योंकि वह फ्रीजर के अंदर कांपती है। बैकग्राउंड में, एक पुलिस फाॅर्स को रेडियो पर सूचित करते हुए सुना जा सकता है कि कोई चार घंटे से लापता है। इसके बाद जाह्नवी के चेहरे की पहली झलक देखने को मिलती है, जो अत्यधिक ठंड से लाल हो जाती है। वह मौत के मुंह में जाने से पहले बचने का रास्ता खोजती है।

इससे पहले जाह्नवी ने पहला पोस्टर शेयर कर फैंस को अपने किरदार ‘मिली’ से मिलवाया था। इस तस्वीर में मुस्कुराते हुए जाह्नवी कैमरे के तरफ देख रही हैं। उन्होंने ऑलिव ग्रीन आउटफिट पहना है और ब्राउन बैग कैरी कर रहीं हैं। वहीं, एक घंटे बाद, उन्होंने एक और पोस्टर पोस्ट किया, इस बार जाह्नवी फ्रीजर के अंदर जमती हुई दिख रही हैं।

यह मलयालम फिल्म हेलेन का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म बोनी कपूर (Boney Kapoor) द्वारा निर्मित है और इसका निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर (Mathukutty Xavier) ने किया है जिन्होंने मूल फिल्म का निर्देशन किया था। ‘मिली’ 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version