Tehran

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन हीरो में शुमार हैं जिन्हें पता है कि उनके फैंस को क्या पसंद है और क्या नहीं। और वे अपनी एक्टिंग के साथ को एक्सपरिमेंट नहीं करते क्योंकि फैंस उन्हें एक्शन हीरो के रूप में देखना पसंद करते हैं। और इसी लिए वे बैक तो बैक अपनी एक्शन फिल्म लेट रहते हैं। हाल ही में जॉन अब्राहम की मच अवेटेड फिल्म ‘एक विलन रिटर्न’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। जिस देख जॉन के फैंस फिल्म देखने को लेकर काफी उत्सुक हैं। और अब इसी बीच जॉन अब्राहम ने अपने फैंस को एक और खुशखबरी दे रही है। जिस खुशखबरी का नाम है तेहरान।

काफी समय से बॉलीवुड के गलियारों में चल रहे इस फिल्म की चर्चा के बीच ये खबर अब सामने आई है कि प्रोडूसर दिनेश विजन (Producer Dinesh Vijan) की अपकमिंग फिल्म ‘तेहरान’ (Tehran) की शूटिंग जॉन अब्राहम (John Abraham) ने शुरू कर रही है। काफी समय से जॉन की अपकमिंग फिल्म ‘एक विलन 2’ के प्रमोशन में बिजी थे। लेकिन अब उन्होंने अपने अगली फिल्म ‘तेहरान’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

सोमवार, 11 जुलाई को, एक्टर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म में अपने लुक को लेकर फर्स्ट-लुक वीडियो शेयर किया। फर्स्ट लुक वीडियो में जॉन को अपने तीव्र अवतार में दिख रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “Lights, Camera, Time for some ACTION!. Tehran shoot begins! इस वीडियो के शेयर होने के बाद जॉन के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक दिख रहे हैं।

फिल्म की बात करें तो आपको बता दें कि जॉन अब्राहम की इस फिल्म की स्टोरी रितेश शाह (Ritesh Shah) और आशीष प्रकाश वर्मा (Ashish Prakash Verma) द्वारा लिखा गया है। और यह फिल्म जॉन और डायरेक्टर अरुण गोपालन (Arun Gopalan) के जोड़ी की पहली फिल्म है। आपको बता दें कि ‘तेहरान’ एक सूची घटना पर आधारित फिल्म है। जो शायद ईरान की राजधानी तेहरान में आधारित होगी। फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो इस बारे में न तो जॉन ने और न ही फिल्म के मेकर्स ने अभी तक कोई जानकारी दी है। फिलहाल फिल्म की शूटि शुरू हो चुकी है। और जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘EK Villain Returns’ 29 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है।

Join Telegram

Join Whatsapp