love-vivah.com

कई दिनों ने ख़बरों में चल रही आम्रपाली और चिंटू पांडेय की फिल्म ‘Love Vivah.com’ अब फिर से ख़बरों का हिस्सा बन गया है। क्योंकि इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। ऐक्शन हीरो प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और एक्सप्रेशन क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की भोजपुरी फिल्म ‘Love Vivah. com’ का ट्रेलर Worldwide Records Bhojpuri के Youtube Channel पर रिलीज़ कर दिया गया है। दोनों के इस फिल्म की चर्चा काफी दिनों से हो रही है। और इनके फैंस इन दोनों को साथ देखने के लिए काफी बेताब भी थे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार है।

फैंस इनकी जोड़ी को बतौर लीड पहली बार देखेंगे। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें चिंटू पांडेय के ऐक्शन के साथ साथ एक्सप्रेशन क्वीन आम्रपाली दुबे का एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में फैंस को एक्शन के साथ साथ प्यार और नोक-झोंक देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही फिल्म में एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की स्पेशल अपीयरेंस ठंड में आग का काम कर रही है।

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें आम्रपाली और चिंटू दोनों ही मीडिकल स्टूडेंट के किरदार में दिख रहे हैं। चिंटू पांडे और आम्रपाली मेडिकल कॉलेज में साथ पढ़ाई करते हैं। जहां नोक झोक से शुरू हुई बात चित प्यार में बदल जाती है। एक्टर का किरदार थोड़ा शर्मिला और सीधा-साधा है, तो वहीं आम्रपाली को इसमें काफी निडर और दबंग दिखाया है। लेकिन ट्रेलर में चिंटू का ऐक्शन अवतार भी फैंस को देखने को मिल रहा है। फिल्म में एक्ट्रेस काजल राघवानी की स्पेशल अपीयरेंस है। इसमें वो आइटम नंबर ‘लाल लहंगा’ पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस देते दिख रही हैं।

फिल्म ‘Love Vivah. com’ के प्रोड्यूसर की बात करें तो फिल्म को प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल ने प्रोडूस किया है। फिल्म का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है। रत्नाकर कुमार ने इसकी प्रस्तुती की है। स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो इसमें प्रदीप पांडेय और आम्रपाली दुबे के साथ अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडेय, संजय यादव और ज्योति पांडे अहम भूमिका नज़र आएगी।

Join Telegram

Join Whatsapp