Twitter fight between kangna and diljit on farmers protest on farm bill 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आजकल किसान आंदोलन की वजह से काफी सुर्ख़ियों में हैं। वैसे तो वे शुरू से ही किसान आंदोलन का विरोध करती रही हैं। उन्होंने इस बारे में कई ट्वीट भी किए जिसके चलते उनकी कई अन्य सेलेब्स के साथ जुबानी भिडंत भी हुई. हालांकि आपको बता जड़ें की किसान आंदोलन अपनी धारा में आगे बढ़ता रहा है और कोई रुकने का नाम नहीं ले रहा

दरअसल कंगना रनौत ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में लिखा है कि “आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी, कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो, आ जाओ सड़क पर और तुम भी धरना दो, चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं.”

आपको बता दें कंगना ने सदगुरु का जो वीडियो रीट्वीट किया है उसमें यह बात कही जा रही है कि किस तरह आज हर बात पर लोग भारत बंद की बात करने लगते हैं. वीडियो में वह बता रहे हैं कि किस तरह बंद गांधीजी के जमाने में एक कमाल का हथियार था अंग्रेजों से लड़ने के लिए लेकिन आज इससे आप दूसरों की जिंदगी को बदतर बना देते हैं