Kareena Kapoor Khan

इस बदलते ज़माने में अब सबकुछ डिजिटल हो गया है। कई फिल्मी सितारें भी अपने फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज़ कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का भी नाम शामिल हो गया है। करीना अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, उन्होंने नेटफ्लिक्स (Netflix) की स्क्रीन के साथ अपने पहले ओटीटी प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। करीना जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो (Keigo Higashino) के उपन्यास, द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स (The Devotion of Suspect X) पर आधारित एक मर्डर मिस्ट्री से अपनी डिजिटल शुरुआत करेंगीं।

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस बात को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “और इस तरह यह शुरू होता है… 12वीं स्ट्रीट एंटरटेनमेंट और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने बाउंडस्क्रिप्ट और क्रॉस पिक्चर्स के साथ मिलकर सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स ओरिजिनल पेश किया। जय शेवकरमणि और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित। सुजॉय घोष और थॉमस किम द्वारा निर्मित।” उन्होंने रीडिंग सेशन के दौरान का एक वीडियो भी साझा किया है।

इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) द्वारा किया जाएगा और इसमें करीना के साथ जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और विजय वर्मा (Vijay Varma) भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण 12वीं स्ट्रीट एंटरटेनमेंट (12th Street Entertainment), नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स (Northern Lights Films) ने बाउंडस्क्रिप्ट (Boundscript) और क्रॉस पिक्चर्स (Kross Pictures) के सहयोग से किया है।

Join Telegram

Join Whatsapp