खिलाड़ी कुमार की सालो आई फिल्म ‘Bhool Bhulaiyaa’ के सीक्वेल को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा थी। जिसमें बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का इंतज़ार दर्शकों को काफी समय से था। जिसका टीज़र आज रिलीज़ कर दिया गया है। ‘भूल भुलैया 2’ का टीज़र रिलीज़ होते ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर बेचैनी बढ़ गयी है। फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार, 14 अप्रैल को हॉरर कॉमेडी इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया है।
फिल्म के टीज़र में कार्तिक आर्यन को देख कर साफ़ पता चल रहा है कि कार्तिक, अक्षय कुमार के जूते में कदम रख चुके हैं। साल 2007 में आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वेल है। अक्षय की फिल्म को अब 15 साल हो गए हैं जब दर्शकों ने आखिरी बार ‘मंजुलिका’ को पर्दे पर “अमी जे तोमर” गाते हुए सुना था। यहीं गाना ‘भूल भुलैया 2’ के टीज़र में, हमें फिर से सुनने को मिल रहा है।
टीज़र में गाना के साथ साथ हमें उसके खौफनाक अवतार की एक झलक भी मिलती है। बता दें कि इस फिल्म को भूषण कुमार, मुराद खेतानी, अंजुम खेतनि और कृष्ण कुमार ने प्रोडूस किया है। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई को रिलीज़ होने वाली है।