Bhool Bhulaiyaa-2-Trailer

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की भूल भुलैया 2 (Bhool Bhooliya 2) साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Films) में शुमार है। या फिर यह फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सालों पहले आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ की सीक्वल थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया और क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छा रिस्पांस दिया था।

अभी तक 175 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है और अब भी इस फिल्म का कलेक्शन जारी है। इसी बीच फिल्म के ओटीटी प्रीमियर का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म इसी महीने ओटीटी (OTT) पर दस्तक देने वाली है। फिल्म में ‘रुह बाबा’ के किरदार में कार्तिक आर्यन ने दर्शकों को खूब हंसाया, तो वही कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया।

अब फिल्म के ओटीटी प्रीमीयर की बात करें तो यह नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 19 जून को रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने 55.96 करोड़ रुपए कमाए थे।

Join Telegram

Join Whatsapp