बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इस समय मॉरिशस में अपनी फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग कर रहे हैं। अब शूटिंग कर रहे कार्तिक आर्यन की फिल्म सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं कार्तिक आर्यन की इन तस्वीरों को देखकर फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
‘शहजादा’ के सेट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें आप देख सकते हैं कि व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ बूट्स पहन रखे हैं। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने सेफ्टी गियर पहना रखा है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह एक्शन सीन शूट करने वाले हैं या कर चुके हैं।
रोहित धवन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग बीते साल 2021 के अक्टूबर में शुरू हुई थी। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ नवंबर, 2022 में रिलीज होगी।