बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। दिलचस्प बात ये है की इस प्रोजेक्ट में उनके साथ शाहरुख खान की पत्नि गौरी खान (Gauri Khan) भी कोलैबोरेट कर रहीं हैं। दरअसल, कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं और गौरी को कैप्शन में टैग किया है। इसके साथ ही उन्होंने गौरी खान के साथ जल्द ही एक प्रोजेक्ट करने का हिंट भी दिया है।
कैटरीना, शेयर किया गए तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने वाइब्रेंट फ्लोरल गाउन पहना हुआ है और सोफे पर पोज़ देती हुई नज़र आ रहीं हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, “ड्रीमी फ्लोरल्स, गौरी खान के साथ जल्द ही कुछ खास आ रहा है।” इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक फूल और एक घर का इमोजी भी लगाया है। इस फोटो पर गौरी ने कमेंट करते हुए लिखा, “इस ग्रैंड रिवील का इंतजार है।”
बता दें की गौरी खान पेशे से इंटरियर डिजाइनर हैं, तो ऐसा कयास लगाया जा रहा है की गौरी खान ने कैटरीना और विक्की का नया घर डिजाइन किया है। वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं की गौरी ने कैटरीना के साथ उनकी मेकअप लाइन ‘के ब्यूटी’ (Kay Beauty) के लिए कोलैबोरेट किया है।