katrina kaif

गुपचुप तरीके से शादी करने के बाद अब कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने काम पर वापस लौट गयीं हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी फिल्म मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) की शूटिंग शुरू होने का ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दिया है। इस फिल्म को दक्षिण मुंबई और फिर पुणे में लाइव लोकेशन पर फिल्माया जाएगा। टिप्स इंडस्ट्रीज (Tips Industries) द्वारा निर्मित इस फिल्म को महामारी के कारण रोक दिया गया था।

कटरीना ने खुद क्रिसमस के मौके पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शूटिंग शुरू होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की। उन्होंने कैप्शन लिखा, “मेरी क्रिसमस के लिए निर्देशक श्री राम राघवन के साथ सेट पर वापस। मैं हमेशा से श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी। जब थ्रिलर दिखाने वाली कहानियों की बात आती है तो वह एक मास्टर हैं और उनके द्वारा निर्देशित किया जाना एक सम्मान की बात है।”

इस फिल्म में कटरीना के अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Setupati) भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) के डायरेक्शन में बन रही इस थ्रिलर फिल्म को रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) और संजय राउतरे प्रोड्यूस (Sanjay Routray) कर रहे हैं। यह फिल्म 23 दिसंबर 2022 को रिलीज की जाएगी।