कैटरीना कैफ आज कल अपने पति विक्की कौशल के साथ एक रोमांटिक वेकेशन पर गयी हुई हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें कैटरीना अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है। शेयर की गयी तस्वीरों में दोनों बी-टाउन से दूर एक रोमांटिक वीक का आनंद ले रहे हैं।
बता दें कि विक्की कौशल ने पहले भी एक तस्वीर शेयर क्र अपने रोमांटिक वेकेशन की झलक दिखाई थी। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। और अब वाइफ कैटरीना कैफ द्वारा उन दोनों की तस्वीरें सॉइल मीडिया पर शेयर की गयी हैं। इन तस्वीरों में दोनों काफी सुकून के पल एन्जॉय करते दिख रहे हैं। कैटरीना ब्लैक रंग के कैप पहने एक बोट पर बैठे एक कप्तान की तरह दिख रही हैं। वही किक्की ब्लैक चश्में में Sun Bath ले रहे हैं।
बता दें, कैटरिना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ एमोजिज शेयर किया है। शेयर किये गए इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वो इन तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं।