काफी गोपनीय तरीके से बॉलीवुड एक्टर विक्की कौसल और कटरीना कैफ की शादी हुई। शादी के दो दिन बाद ये दोनों मीडिया के सामने आये। इनकी शादी में बहुत ही कम लोगों को निमंत्रण दिया गया था। और साथ ही कई तरह के रेस्ट्रिक्शन के बीच इन दोनों की शादी सम्पन हुई है। और अब कटरीना अपने ससुराल वालों के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। इसी बीच काफी दिनों बाद आज कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी डाली है। जिसे देख कर साफ़ पता चल रहा है कि ये फिरंगी बहु अपने ससुराल वालों को खुश करने की हर कोशिश में लगी हुई है।
कटरीना का इंस्टाग्राम स्टोरी तेह बताता है कि कटरीना भारतीय परम्पराओं को कितना मानती हैं। उनके इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने अपने हाथों से बने हलवे की फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा हैं ककि “मैंने बनाया।” अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही कटरीना अपने सौरल के परम्पराओं और सस्कृति को भी अपना रही हैं। और शादी होने के बाद अपने पहले रसोई की रस्म को भी उन्होंने पूरा निभाया है।

विकी कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट, बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे। शादी के बाद कटरीना पूरी तरह भारतीय रंग में रंगी नजर आईं। मीडिया के सामने जब वह पहली बार आईं तो उन्होंने सलवार सूट पहना था। इसके साथ वह हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए दिखीं।
कटरीना के सोशल मीडिया पर पोस्ट उनकी पहली रसोई की तस्वीर उन्होंने बालकनी से क्लिक की है। कटरीना ने अपने मेहँदी वाले हाथ से कटोरी को पकड़ा हुआ है जिसमें डॉयफ्रुइट्स से भरा हुआ सूजी का हलवा दिख रहा है।
इस शादी के बाद अब लोगों को इन दोनों के रिसेप्शन का इंतज़ार है और जल्द ही विकी और कटरीना एक ग्रैंड रिस्पेशन का आयोजन करने वाले हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 दिसंबर को उनका रिसेप्शन हो सकता है। हालांकि अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है।