Home Bollywood KGF-2 ने तोड़ा ‘RRR’ का एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड

KGF-2 ने तोड़ा ‘RRR’ का एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड

KGF-2 के हिंदी वर्जन ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से कमाई के मामले में एसएस राजामौली की RRR को भी पीछे छोड़ दिया है। हिंदी वर्जन ने रिलीज से 4 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग से 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं ‘RRR’ का हिंदी वर्जन रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से 5 करोड़ ही कमा पा कई थी। ट्रेड एनालिस्टों के मुताबिक, KGF-2 का हिंदी वर्जन सिर्फ नॉर्थ इंडिया में ही रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर लेगी।

दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में इस फिल्म के टिकट बहुत ही महंगे दामों में बेचे जा रहे हैं। दिल्ली, मुंबई और बैंग्लुरु जैसे शहरों में इस फिल्म के लिए लोग 1500 से दो हजार रुपये तक खर्च करने को तैयार है। इन शहरों के मॉर्निंग शोज की टिकटों को 2000 रुपये में बेचा रहा है। इसके बावजूद भी लोगों को टिकट मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, श्रीनिधी शेट्टी, प्रकाश राज और रवीना टंडन भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलायलम भषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version