Home Bollywood KGF के रॉकी भाई यानि यश ने ठुकराई पान मसाला वाली करोड़ों...

KGF के रॉकी भाई यानि यश ने ठुकराई पान मसाला वाली करोड़ों की डील

हाल ही में जब अक्षय कुमार ने पान मसाला के ऐड से हाथ मिलाया था तो उनके चाहने वालों को काफी बड़ा झटका लगा था। ऐसे में अपने फैंस को निराश होता देख उन्होंने सबसे माफी मांगी थी। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ स्टार यश यानी कि आपके रॉकी भाई ने पान मसाला की ऐड का ऑफर ठुकरा दिया है।

KGF सुपरस्टार यश द्वारा पान मसाला और इलायची ब्रांड के लिए करोड़ों का एंडोर्समेंट ऑफर ठुकराने की खबर सामने आई है। यश के लिए एंडोर्समेंट डील्स संभालने वाली एजेंसी Exceed Entertainment ने इस खबर की पुष्टि की है। एक्सीड एंटरटेनमेंट के टैलेंट और न्यू वेंचर्स हेड अर्जुन बनर्जी ने एक प्रेस स्टेटमेंट में बताया, ‘पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट्स का लोगों की सेहत पर बहुत ज्यादा हानिकारक असर पड़ता है।’

उन्होंने कहा, ‘इन चीजों के इस्तेमाल से उनकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। यश के द्वारा लिया गया ये एक बहुत ही हीरोइक और होशपूर्ण कॉल था, उन्होंने इस डील को ठुकरा दिया है जो उनके लिए निजी तौर पर काफी लुभावनी थी। उन्होंने अपने फॉलोअर्स, फैंस और चीजों में अपनी दिलचस्पी को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है।’

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version