yash-wirh-family

इन दिनों पुरे इंडिया में रॉकी भाई यानि साउथ सेंसेशन यश (Yash) का जलवा छाया हुआ है। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) के रिलीज के बाद हर जगह उनके ही चर्चे हैं। यश के फैन्स उन्हें रॉकस्टार कहते हैं लेकिन उनके इंस्टाग्राम को देखेंगे तो वह काफी सिंपल लाइफ जीते दिखते हैं। उनकी ज्यादातर पोस्ट्स में उनकी बीवी और बच्चे होते हैं।

हाल ही में कन्नड़ ऐक्टर यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में यश बच्चों के साथ खेलते दिख रहे हैं। बेटी पास में खड़ी है और बेटा डायनासॉर बनकर यश को डराता दिख रहा है। यश उससे बोलते हैं कि डैडा डर गए। इसके बाद यश कहते हैं, डैडा अब टाइगर बनने जा रहे हैं। वह टाइगर की तरह गुर्राते हैं और उनकी बेटी भी। यह देखकर उनका बेटा डरकर भाग जाता है। यश जोर से हंसने लगते हैं।

वीडियो देखकर लोगों के तरह-तरह के रिऐक्शंस आ रहे हैं। कुछ लोगों का ध्यान वीडियो में दिख रहे उनके जूतों के कलेक्शन पर गया। वहीं एक और कमेंट है, डरने के लिए रॉकी नाम ही काफी है।

Join Telegram

Join Whatsapp