कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) स्टारर KGF-Chapter 2, 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म ने अपने ट्रेलर के रिलीज़ के साथ ही दर्शकों के बीच एक ज़बरदस्त उत्साह बनाया है। अब इस फिल्म ने दुनियाभर में हलचल मचाने के लिए मेटावर्स मे एंट्री कर ली है। इस वर्चुअल प्लेस क KGFverse कहा जायेगा। KGFverse एक डिजिटल अवतार-बेस्ड यूनिवर्स होगा, जो इन फैंस को समर्पित होगा।
यश ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मेटावर्स जल्द ही रॉकी की दुनिया होगी। 7 अप्रैल को भव्य प्रवेश के लिए तैयार हो जाइए। ऑफर जल्द ही बंद होगी।” KGFverse से मेकर्स केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2, दोनों के ही फैन्स को कनेक्ट रखेंगें। यहाँ आकर मेकर्स ऑडियन्स से कनेक्ट करते हुए कुछ ऐसी सीरीज ऑफ गेम्स बनाना चाहते हैं, जिससे केजीएफ फिल्म को बढ़ावा मिल सके।
KGF-Chapter 2 कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देशभर में रिलीज होगी। इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है। यह एक पीरियड एक्शन फिल्म है और प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है। यश के अलावा, इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tandon) और श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।