akshara-khesari

भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार की फैन फोल्लोविंग किसी बॉलीवुड स्टार से काम नहीं है। वैसी ही लोकप्रियता अक्षरा सिंह की भी है। और जब दोनों की जोड़ी साथ नज़र आएगी तो वाकई सभी कंट्री की नींद टूटेगी। बीते साल खेसारी और अक्षरा की जोड़ी के साथ बादशाह का आया रैप सॉन्ग अभी कई कई रिकार्ड्स को तोड़ चूका है और अभी तक इस गाने का खुमार लोगों के ज़ेहन से नहीं उतरा है कि अब फिर से ये दोनों एक साथ आ रहे हैं और वो भी वैलेंटाइन से पहले।

जी हां, इस बार ट्रेंडिंग स्टार और भोजपुरी क्वीन की जोड़ी यूपी बिहार के आशिकों के लिए वैलेंटाइन का गिफ्ट ले कर आ रही है। ‘पानी पानी’ गाने से भोजपुरी इंडस्ट्री में आग लगाने के बाद एक बार फिर से ये जोड़ी धमाल मचाने आ रही है। इन दोनों के साथ का आने वाला यह गाना इस वेलेंटाइन Saregama Hum Bhojpuri से रिलीज होने वाला है। जिसका टीजर Saregama Hum Bhojpuri के जारी किया गया है।

जिसके बाद सारेगामा हम भोजपुरी के बद्रीनाथ झा ने बताया कि यह गाना पानी पानी के जैसे ही बेहद रॉकिंग होने वाला है। जहां पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री होली के रंग में अपने फैंस को सराबोर करने में लगी है वही अक्षरा और खेसारी ‘पानी पानी’ के बाद अब वैलेंटाइन मंथ में अपने इश्क़ के गोते लगते दिखयेंगे। फैंस को इनके आने वाले नए गाने का टीज़र काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। हालांकि, अभी तक इस गाने का नाम रिवील नहीं किया गया है। लेकिन टीज़र से साफ़ पता चल रहा है कि यह गाना भी ‘पानी पानी’ के जैसे ही खूब धमाल मचाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp