Home Bollywood ‘The Kashmir Files’ के सामने फीका पड़ा खिलाड़ी कुमार का जादू, लड़खड़ा...

‘The Kashmir Files’ के सामने फीका पड़ा खिलाड़ी कुमार का जादू, लड़खड़ा रहा ‘Bachchhan Paandey’

‘The Kashmir Files’ जब यह फिल्म थिएटर पर चढ़ने वाली थी तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह फिल्म देश भर की पसंदीदा फिल्म बन जाएगी। 11 मार्च को रिलीज़ हुई इस फिल्म 10 दिनों के अंदर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म रिलीज़ से पहले इस फिल्म का प्रमोशन ज्यादा न हुआ हो लेकिन फिल्म रिलीज़ के बाद दर्शकों द्वारा इसकी माउथ प्रमोशन बहुत जोरो शोरो से हो रही है। जिस कारण इस बीच रिलीज़ हो रही फिल्म थिएटर पर लड़खड़ा रही है।

पिछले दिनों होली के अवसर पर रिलीज़ हुई खिलाड़ी कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ (Bachchhan Paandey)। फैंस को इस फिल्म का काफी इंतजार था। क्योंकि वे अपने खिलाड़ी कुमार को अलग अवतार में देखने के लिए बेताब थे। लेकिन The Kashmir Files ने इस फिल्म के दर्शकों को भी अपनी ओर मोड़ लिया है। जिस कारण यह फिल्म Box Office पर लड़खड़ा रही है। Box Office Analyst तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Bachchhan Paandey’ की 3 दिन की कुल कमाई 37.25 cr. (Day 3… Fri 13.25 cr, Sat 12 cr, Sun 12 cr. Total: ₹ 37.25 cr.) है।

बता दें कि, ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Paandey) में अक्षय कुमार की भूमिका गैंगस्टर की है। फिल्म में कृति सनेन (Kriti Sanon), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), के अलावा अरशद वारसी भी हैं। फिल्म को ‘हाउसफुल 4’ फेम फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने डायरेक्ट किया है।

Exit mobile version