Khuda Haafiz 2

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल खुदा हाफिज (Khuda Haafiz) की सफलता के बाद फिल्म का दूसरा चैप्टर अब जल्दी रिलीज होने जा रहा है। विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) और शिवालीका ओबेरॉय (Shivalika Oberoi) द्वारा अभिनीत फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 – अग्नि परीक्षा’ जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। जिसका ट्रेलर आज यानी 8 जून को रिलीज कर दिया गया है। विद्युत की 2020 में आई फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

और अब खुदा हाफिज चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय खुशहाल फैमिली के रूप में दिख रहे हैं। जिसमें दोनों एक बच्चे की चाह रखे हुए हैं। एक छोटी सी बच्ची को गोद लिया है। जब तीनों खुशहाल जीवन बिता रहे होते हैं तभी नंदनी जो विद्युत की बेटी रहती हैं उसका अपहरण हो जाता है। जिसके बाद अपनी बेटी को बचाने के लिए एक पिता द्वारा दुनिया जहान को एक कर देने की कोशिश देखे जाने को मिल रही है।

खुदा हाफिज चैप्टर वन में जहां अपनी बीवी को बचाने की कोशिश करते हैं वैसे ही चैप्टर टू में अपनी बेटी के लिए वह और ज्यादा खूंखार होते दिखेंगे। अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ट्रेलर आउट होने की जानकारी दी है। आपको बता दें इस फिल्म का निर्देशन फारुख कबीर ने किया है। पहले यह फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी मगर अब मेकर्स ने इसमें बदलाव किया है और अभी आप फिल्म 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp