bigg-boss-16

बिग बॉस इस साल अपने 16वें सीजन के साथ वापस आ गया है। लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान लगातार 13वीं बार बिग बॉस होस्ट बने हैं। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि अगले 100 दिनों तक घर के अंदर कौन जाने वाले कंटेस्टेंट हैं। 14 कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री हो चुकी है और शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट्स की ऑफिशियल लिस्ट

  • निमृत कौर अहलूवालिया- टीवी सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ में एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया लीड एक्ट्रेस थीं, जिन्हें दर्शकों से खूब सराहना मिली थी। दिल्ली की लड़की लॉ से ग्रेजुएट है, जिसने सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया और एक अभिनेत्री बन गई।
  • साजिद खान- बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह उन सेलेब्स में से एक थे जिन पर मी टू मूवमेंट का आरोप लगा था।
  • अब्दु रोज़िक- अब्दु रोज़िक तजाकिस्तान के एक गायक और रैपर हैं। उनका एक Youtube चैनल है जिसका नाम Avlod Media है जिसके 580k से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। वह 18 साल के हैं, लेकिन सिर्फ 3 फीट लंबे हैं। उन्हें दुनिया के सबसे छोटे गायक के रूप में जाना जाता है।
  • प्रियंका चाहर चौधरी- टेलीविजन अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी कलर्स टीवी के रोमांटिक धारावाहिक ‘उडारियां’ का प्रमुख चेहरा थीं। उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट, फिल्में, वेब सीरीज भी की हैं।
  • अंकित गुप्ता- प्रियंका के साथ, अभिनेता अंकित गुप्ता कलर्स टीवी के बहुचर्चित शो ‘उडारियां’ के मेल लीड एक्टर थे। वह मेरठ के रहने वाले हैं और उन्होंने सद्दा हक, बालिका वधू, बेगूसराय और मायावी मलिंग जैसे शो किए हैं।
  • टीना दत्ता- अभिनेत्री टीना दत्ता भारतीय घरों में एक लोकप्रिय नाम थीं और कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो ‘उतरन’ से इच्छा के नाम से जानी जाती थीं। इस शो ने कोलकाता में जन्मी टीना के लिए एक नाम और प्रसिद्धि अर्जित की, लेकिन शो की लाइमलाइट फीकी पड़ने के साथ ही वह भी गुमनाम हो गईं। टीना के लिए सालों तक कोई महत्वपूर्ण शो या प्रोजेक्ट नहीं था और यह बिग बॉस उनके लिए वापसी जैसा है।
  • श्रीजिता डे- एक्ट्रेस श्रीजिता डे ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘करम अपना अपना’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में नजर आई थीं। जब उन्होंने ‘उतरन’ में मुक्ता की भूमिका निभाई तो वह एक प्रसिद्ध घरेलू नाम बन गईं। उन्हें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म लव का द एंड में भी देखा गया था।
  • गौतम सिंह विग- गौतम, जो मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं, ने एक मॉडल के रूप में शुरुआत की और साथिया 2, नामकरण और इश्क सुभानल्लाह जैसे कई टीवी शो में अभिनय किया।
  • शालिन भनोट- अभिनेता शालिन भनोट ने 2004 में एमटीवी रियलिटी शो ‘रोडीज’ से अपने करियर की शुरुआत की और अपनी पूर्व पत्नी दलजीत कौर के साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 4’ के विजेता के रूप में उभरे। बाद में उन्हें ‘नागिन 4’ में देखा गया।
  • सौंदर्या शर्मा- बिग बॉस के घर में हमेशा एक भोजपुरी सेलेब रहता है। भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो में नजर आने के बाद वह फेमस हो गईं। डेंटिस्ट से अभिनेत्री बनी सौंदर्या शर्मा एक बहुत लोकप्रिय वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ और डिज़नी + हॉटस्टार के हाल ही में रिलीज़ हुए शो ‘कर्म युद्ध’ का हिस्सा थीं।
  • शिव ठाकरे- बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विजेता शिव को बिग बॉस 16 का भी हिस्सा होंगे। अभिनेता शिव ठाकरे ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के ‘रोडीज राइजिंग’ और ‘एंटीसोशल’ से की थी।
  • मान्या सिंह- मिस इंडिया 2020 का ताज जीतने वाली मान्या सिंह एक ऑटो ड्राइवर की बेटी हैं। मान्या मिस इंडिया रनरअप रही हैं। वो कुछ ब्रांड विज्ञापनों का भी हिस्सा थीं।
  • सुम्बुल तौकीर खान- बिग बॉस 16 में एक और टीवी अभिनेता, सुम्बुल तौकीर खान शो ‘इम्ली’ में अपने किरदार के लिए लोकप्रिय थीं और संगीत वीडियो ‘इश्क हो गया’ में भी दिखाई दीं। इमली के किरदार में उन्हें फैंस का बेइंतिहा प्यार मिला।
  • गोरी नागोरी- राजस्थान की डांसर गोरी नागोरी को ‘ले फोटो ले’ गाने में दिखाया गया था और उन्होंने बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सपना चौधरी के साथ भी प्रदर्शन किया है। वह राजस्थान के नागौर से हैं और राजस्थानी और हरियाणवी गीतों पर उनके नृत्य वीडियो बहुत लोकप्रिय हैं।