Madhuban

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का नया गाना ‘मधुबन (Madhuban)’ रिलीज होने के साथ विवादों में आ गया है। सोशल मिडिया पर गाने को लेकर बवाल शुरू हो गया है। सनी ने जैसे ही अपने इस गाने के रिलीज होने के बाद एक ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा कि ‘क्या आपने इसे देखा?’ उसके बाद यूजर्स लगातार सनी लियोनी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘यह बकवास है और हिंदू भावनाओं को आहत करने का एक और प्रयास है!’, वहीं अन्य ने लिखा, ‘यह तो बुरा हुआ। कृपया देवताओं के किसी भी नाम या शब्दों का उपयोग करने से बचना चाहिए जो धार्मिक हैं या किसी भी धर्म से जुड़े हैं। ऐसे और भी कई शब्द हैं जिनसे आप लोग गाने बना सकते हैं। इसलिए किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।’

डांस ट्रैक ‘मधुबन’ में राधिका नाचे को आज सारेगामा के Youtube चैनल से रिलिज किया गया है। इस गाने में कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की आवाज पर सनी लियोनी (Sunny Leone) थिरकते नजर आ रही हैं। जिसे गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ और निर्देशित किया गया है।