Home Entertainment ऐसी कपड़ो में अनकंफर्टेबल दिखीं कुंडली भाग्य ऐक्ट्रेस श्रद्धा आर्या

ऐसी कपड़ो में अनकंफर्टेबल दिखीं कुंडली भाग्य ऐक्ट्रेस श्रद्धा आर्या

कुंडली भाग्य ऐक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपने को-स्टार धीरज धूपर के घर बेबी शॉवर में गई थीं। लौटते वक्त पपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया। श्रद्धा काफी खूबसूरत दिख रही थीं। उनका ग्लैम लुक सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने बैकलेस टॉप पहना था। साथ में शॉर्ट स्कर्ट थी।

फोटोग्राफर्स के सामने श्रद्धा बार-बार अपनी ड्रेस सही करती दिखीं। उनका वीडियो देखकर लोगों ने आउटफिट पर कमेंट्स किए हैं। कई लोगों ने लिखा है कि वह काफी अनकंफर्टेबल लग रही हैं। कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की है तो कई लोगों को श्रद्धा आर्या का यह लुक पसंद नहीं आया।

कुंडली भाग्य में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि धीरज ने कुंडली भाग्य शो छोड़ दिया है। धीरज की वाइफ विन्नी मां बनने वाली हैं तो यह भी हो सकता है कि उन्होंने कुछ वक्त का ब्रेक लिया हो।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version