lata mangeshkar

भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की सेहत एक बार फिर से खराब हो गई है। उनकी हालत बेहद गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। उन्हें बीते 6-7 दिन पहले ही वेंटिलेटर से हटाया गया था। उनकी तबीयत नासाज होने की खबर आने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।

ANI के एक ट्वीट के मुताबिक, “दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है। वह वेंटिलेटर पर है। वह अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी।”

92 साल की लता मंगेश्कर को पिछले महीने 8 जनवरी को कोरोना और निमोनिया होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तभी से वो ICU में हैं। उनका पिछले 27 दिनों से इलाज चल रहा है। ब्रीच कैंडी अस्पताल के दिग्गज डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है। सब उनके शीघ्र स्वस्थ होने और घर वापसी की कामना कर रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp