Miss Universe

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ताज सिर पर सजना किसी सपने से कम नहीं होता है। इस टाइटल को हासिल करने के लिए कई महिलाएं एक मुश्किल कम्पटीशन का सामना करती हैं, लेकिन कहीं न कहीं यह मौका शादीशुदा महिलाओं को नहीं मिलता है। अब मिस यूनिवर्स ब्यूटी पैजेंट (Miss Universe Beauty Pageant) ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। मिस यूनिवर्स 2023 अपने 70 साल पुराने नियमों में बदलाव कर रहा है, जिसमें अब शादीशुदा महिलाएं भी इस ब्यूटी पैजेंट का हिस्सा बन पाएंगी।

फॉक्स न्यूज के अनुसार, 2023 से शुरू होने वाले पैजेंट प्रतियोगियों के लिए अब शादी और बच्चे रुकावट नहीं बनेंगे। इसमें अब मैरिटल स्टेटस और पैरेंटल स्टेटस, एलिजिबिलिटी की क्राइटेरिया नहीं होगी। इससे पहले मिस यूनिवर्स पैजेंट के नियमों में हमेशा यह आवश्यक होता था कि विजेता सिंगल हों और जब तक उनके पास यह ख़िताब हो तब तक वो वैसा स्टेटस बनाए रखें।

इस प्रतियोगिता में माताओं को ऐतिहासिक रूप से भी बाहर रखा गया है और विजेताओं को आमतौर पर मिस यूनिवर्स के रूप में सेवा करते हुए गर्भवती होने से बचने की आवश्यकता होती है। मिस यूनिवर्स पैजेंट का प्रसारण दुनियाभर के 160 से अधिक क्षेत्रों और देशों में किया जाता है, जिसमें FYI और टेलीमुंडो पर संयुक्त राज्य अमेरिका भी शामिल है।

Join Telegram

Join Whatsapp