liger

ऐलान होते ही चर्चा में आने वाली विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda ) की अपकमिंग फिल्म, लाइगर- साला क्रॉसब्रीड की पहली झलक देखने को मिल गयी। लाइगर में विजय देवरकोंडा (Vijay Devrakonda) के साथ पहली बार अनन्या पांडे (Ananya Panday) की जोड़ी बन रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शक पहले से ही एक्साइटिड हैं, इस बीच ‘लाइगर’ का टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जिसमें विजय देवरकोंडा बॉक्सर के लुक में नजर आ रहे हैं। 53 सेकंड के इस वीडियो विजय पूरे एक्शन में दिख रहे हैं। ‘लाइगर’ की पहली झलक सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।

टीजर में विजय मुंबई के स्ट्रीट फाइटर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो MMA फाइट तक का सफर तय करता है। टीजर में विजय के कुछ दमदार पंचेज और किक्स दिखायी गयी हैं, जो सबकी वाट लगाने को तैयार है। लाइगर (LIGER) का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है। फिल्म का निर्माण करण जौहर (Karan Johar) ने किया है। करण, विजय को इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं। वैसे, फिल्म हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। लाइगर अगले साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

लाइगर की सबसे बड़ी हाइलाइट होंगे मुक्केबाजी के लीजेंड माइक टायसन, जो इस फिल्म का हिस्सा हैं। माइक की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म में वो एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे। माइक ने विजय और अनन्या पांडेय के साथ दृश्य शूट किये हैं। फिल्म में उनकी उपस्थिति भी लाइगर के लिए उत्सुकता बढ़ाने के लिए काफी है।