पिछले काफी समय से फैंस एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘लाइगर’ के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब लोगों का इंतज़ार कुछ ही दिनों में खत्म होने को है। अपने ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म काफी सुर्खियाँ बटोर रही है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के माध्यम से युथ पैन इंडिया सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में विजय के साथ-साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में नज़र आने वाली हैं। दोनों अभिनेताओं की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर 25 अगस्त, 2022 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में मेकर्स ने काफी जोर-शोर से लाइगर का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसके लिए विजय देवरकोंडा पटना स्थित होटल मौर्या पहुँचे, जहाँ उन्होंने मीडिया से मुलाकात की। इसके बाद शहर स्थित स्टार के फैंस ने उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में हाजिरी लगाई।
मीडिया से मुलाकात के दौरान सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने बताया, “फिल्म में मेरे दिल के करीब सबसे प्यारी बात यह रही, जब लाइगर की माँ कहती है- “एक लॉयन और टाइगर की औलाद है ये.. क्रॉस ब्रीड है मेरा बेटा..” फिल्म में मैं एक एक्शन अवतार में नज़र आऊँगा। न मैं लॉयन, न मैं टाइगर.. दोनों का मिक्स मैं हूँ लाइगर। मुझे पूरी उम्मीद है कि फिल्म का मास एक्शन, एंटरटेनमेंट, रोमांस, थ्रिलर और डायलॉग्स सभी को बहुत पसंद आएँगे।”
पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म लाइगर की कहानी फाइटर के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है। विजय देवरकोंडा मुंबई की सड़कों पर बॉक्सिंग शुरू कर एमएमए चैंपियन तक का सफर पूरा करते हुए नज़र आएँगे। फिल्म में राम्या कृष्णन भी दमदार किरदार निभाई दिखाई देंगी। साथ ही फिल्म में किक बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी कैमियो कर रहे हैं। यह धुँआधार फिल्म ‘लाइगर’ 25 अगस्त को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होगी।