कंगना रनौत (Kangana Ranut) का रिएलिटी टीवी शो (Reality TV Show) लॉक अप (Lock Upp) आये दिन सुर्ख़ियों में बना रहता है। ये टीवी शो पहले ही दिन से दिलचस्प बना हुआ है। शो में शुरू से ही कई ट्विस्ट एंड टर्न आए हैं। अब ये टीवी शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। और साथ ही शो में ट्विस्ट एंड तुरंस बढ़ते ही जा रहे हैं।इसी बीच पिछले दिनों लॉक अप में दिखाया गया था कि कंटेस्टेंट्स को खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपना कोई सीक्रेट बताना होगा।
इस सीक्रेट बताने वाले टास्क में शो की कंटस्टेंट पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने अपने सीक्रेट में बताया था कि उन्होंने 48 घंटे तक लगातार शराब पी थी और सुसाइड करने की भी कोशिश की थी। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने शो में बताया था। इसके बाद कई लोग ये कहने लगे की शो में बने रहने के लिए पायल ने झूठ बोलै होगा। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई और पायल के सपोर्ट में कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) सामने आई है और उन्होंने इस मामले में अपनी बात बताई है।
कश्मीरा शाह ने इस सचाई को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दोस्तों, वह सच कह रही हैं। मैं उससे मिली थी और एक रात उसके साथ थी। क्योंकि मैं परेशान थीं कि कही वह कुछ कर न लें। मैं कभी इस बारे में बात नहीं करना चाहती थीं। लेकिन मैं नहीं चाहती कि आप लोग ये सोचे कि वह अपने वोट्स के लिए झूठ बोल रही हैं। पायल बिल्कुल सच बोल रही हैं।’
आपको बता दें कि शो में पायल रोहतगी ने बताया था, ‘उनकी जिंदगी में एक लव एंगल था जो उनकी जिंदगी के लिए बहुत नुकसान पहुंचाने वाला साबित हुआ। वह शराब पीने पर मजबूर हुईं और 48 घंटे तक लगातार शराब पीती रहीं। एक टाइम पर उन्होंने आत्महत्या का भी विचार किया और हाथ काटने की कोशिश की थी। इस बारे में उनके घर में किसी को नहीं पता है।’