LockUpp-poonam-pandey

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने नए शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) के लिए जेलर बन चुकी हैं और उनकी जेल की नई कैदी बनी हैं एक्‍ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey), प‍िछले साल अपनी शादी से लेकर हनीमून पर ही पति को जेल भिजवाने तक, विवादों का दूसरा नाम बन चुकीं पूनम पांडे को अब कंगना रनौत की जेल में रहने के लिए अत्याचारी खेल खेलने पड़ेगा। पूनम पांडे की एंट्री ने बज क्रिएट कर दिया है।

अभी तक इस शो में एक्‍ट्रेस न‍िशा रावल (Nisha Rawal) और स्‍टैंडप कॉमेड‍ियन मुनाव्‍वर फारुकी (Munawar Faruqui) नाम साफ हो चुका है। मॉडलिंग और इंटरनेट की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम पूनम ने 2013 में फिल्‍म ‘नशा’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। पूनम पांडे का नाम आते ही साफ है कि इस शो में काफी हंगामा और होने वाला है और वो भी ग्लैमर के तड़के के साथ।

पूनम पांडे ने अपने इस नए शो के बारे में कहा, ‘मैं काफी एक्‍साइटेड हूं कि मैं ‘लॉक अप’ का हिस्सा हूं। मुझे नहीं पता कि वहां क्या होगा क्योंकि मैंने जो कुछ भी पढ़ा है और शो के बारे में देखा है, मैं समझ गयी हूं कि मुझे अपनी बेसिक जरूरतों के लिए भी टास्क करना होगा और इस लॉक-अप में कोई लग्‍जरी नहीं है। इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं इसे कैसे सर्वाइव करूंगी, लेकिन मैं इसके लिए नर्वस और उत्साहित दोनों हूं।’

इस शो को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत होस्ट करेंगी। इसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज उन सुविधाओं के बिना महीनों तक जेल में बंद रहेंगे जो हमें आमतौर पर म‍िलती हैं। यह शो 27 फरवरी 2022 में प्रीमियर के लिए तैयार है। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर 24×7 लाइव स्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को प्रतियोगियों के साथ सीधे बातचीत करने की भी अनुमति देंगे।

Join Whatsapp

Join Telegram