lock upp

बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब सभी से पंगा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह बहुत जल्द डिजिटल दुनिया में कदम रखने वाली हैं। दरअसल, वह ‘लॉक अप’ (Lock Upp) नाम से एक शो लेकर आ रहीं हैं, जिसे वो खुद होस्ट करेंगी। इसका शो का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें कंगना का धाकड़ अंदाज़ दिख रहा है।

कंगना ने इस शो का टीज़र अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, “मेरा जेल है ऐसा, न चलेगी भाईगिरी न पापा का पैसा। एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर 27 फरवरी से Lock Upp स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हो जाइए। 16 फरवरी को ट्रेलर आउट होगा।” लॉक अप के फॉर्मेट में 16 प्रतियोगी 72 दिनों के लिए जेल की कोठरी में बंद रहेंगे, जबकि कंगना मेजबान होंगी।

इस टीज़र में कंगना शिमरी ड्रेस पहने कहती हैं “इस दुनिया में दो टाइप के लोग हैं एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे जो वो बी ग्रेड स्ट्रग्लर्स जो मेरी बुराई करके न्यूज में रहते हैं। ऐसे हेटर्स जिन्होंने मेरा आवाज को दबाने के लिए एफआईआर किए और नेपोटिज्म का फॉर्मूला लगाया। मेरी लाइफ को 24*7 रिएलिटी शो बनाकर रख दिया, लेकिन अब मेरी बारी है। मैं ला रही हूं ‘द बाप ऑफ बिगेस्ट रिएलिटाी शो’ माय जेल माय रूल्स और मेरी कैद में होंगे 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स, जिनके साथ वही होगा जो मैं चाहती हूं।

Join Telegram

Join Whatsapp