अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘Bachchan Pandey’ का ट्रेलर देखने के बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी बेताब हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में फैंस को खिलाड़ी कुमार का नया और धासु लुक देखने को मिला है। जिसे देखने के बाद से लोगों को उनके इस फिल्म को देखने की बेताबी बढ़ गयी है। और अब इसी बेताबी को और बढ़ाने के लिए अक्षय अपने इस फिल्म का एक गाना लेकर आ गये हैं। जिसका टीज़र कल, 23 फरवरी को अक्षय ने अपने इंस्टा से शेयर भी किया था। 9 सेकंड के इस टीज़र में अक्षय का जबरदस्त लुक देखने को मिला था।
और अब यह सांग रिलीज़ क्र दी गयी है। जिसमें अक्षय कुमार खिलाड़ी कुमार की अवतार से हट कर एक खतरना गैंगस्टर के किरदार में दिख रहे हैं। बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) की भूमिका में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं और ट्रेलर में उनका हर एक अंदाज लोगों को काफी पसंद आया है। अब अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म का पहला ‘गाना मार’ (Maar Khayegaa Song) खाएगा कर चुके हैं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘बच्चन पांडे’ के पहले गाने की पहले तो 9 sec की झलक दिखाई गयी और अब इसको रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमें अक्षय कुमार का खूंखार अंदाज नजर आ रहा है।
इस गाने में अक्षय कुमार का किरदार गुस्से में नजर आ रहा है। यह गाना एक रैप सॉन्ग जैसा है। जो ‘Bachchan Pandey’ का इंट्रो सांग कहा जा सकता है। इस गाने को अक्षय ने अपने इंस्टा से शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि “क्योंकि भय बनाये रखना ज़रूरी हैं। #MaarKhayegaa. Holi pe Goli.” बट दें कि यह फिल्म 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।