आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म ‘Rocketry : The Nambi Effect’ की रिलीज के बाद, आर माधवन जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धोखा राउंड : डी कॉर्नर’ (Dhokha – Round D Corner) में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है। जिन्होंने ‘द बिग बुल’ का निर्देशन किया था। और यह खुशाली कुमार (Khushalii Kumar) के बॉलीवुड डेब्यू का प्रतीक है। माधवन और खुशाली के अलावा, फिल्म में अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और दर्शन कुमार (Darshan Kumaar) भी हैं।
पिछले साल दिसंबर में अपारशक्ति ने इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था। और अब, फिल्म के निर्माताओं ने इसके रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 23 सितंबर, 2022 रिलीज होने जा रही है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो बता दें कि यह फिल्म एक शहरी जोड़े के जीवन के एक दिन पर आधारित है। और प्रत्येक चरित्र की एक ग्रे छाया को प्रदर्शित करने वाले ट्विस्ट और टर्न के साथ उनकी अप्रत्याशित यात्रा का अनुसरण करती है। फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि कैसे एक दिन में आपकी जिंदगी बदल सकती है। और साथ ही यह फिल्म दर्शकों को यह सोचने के लिए मजबूर करेगी कि क्या सच है और क्या झूठ।