व22 जनवरी 1972 में महाराष्ट्रन परिवार में नम्रता शिरोडकर का जन्म हुआ। ऐसी कई वजह है जिसके कारण हमलोग नम्रता शिरोडकर को जान सकते है. एक तो ये कि वह पूर्व मिस इंडिया है, दूसरा ये कि वह सलमान खान के साथ काम कर पहचान बना चुकी है और तीसरा ये कि वह साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी हैं। नम्रता शिरोडकर अब फिल्मी दुनिया से तो दूर हैं लेकिन अब वह बस पति महेश बाबू की फिल्मों का ही प्रमोशन करती नजर आती हैं।
एक समय था जब मॉडलिंग जगत में नम्रता शिरोडकर ने धमाल मचा दिया था। उनकी खूबसूरती और अट्रैक्टिव लुक ही था जिसके बाद वह मिस इंडिया के ताज तक भी पहुंची। फिर उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की। अपने करियर में नम्रता ने सलमान खान, संजय दत्त, अजय देगवन, अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन फिर तमिल में फ़िल्म करने के दौरान नम्रता शिरोडकर की मुलाकात होती है महेश बाबू से. बता दें पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। इसके बाद, दोनों ने शादी कर ली और अब नम्रता बच्चों को परिवार को संभालती हैं। दरअसल, महेश बाबू को वर्किंग वुमेन नहीं चाहिए थी. मीडिया से बातचीत में नम्रता ने बताया कि शादी के बाद फिल्में छोड़ने को लेकर महेश पहले से ही क्लियर थे, कि उन्हें वर्किंग वुमेन नहीं चाहिए. इसलिए वह फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वह पति महेश बाबू को प्रेज करती जरूर नजर आती हैं.
रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने को लेकर नम्रता ने मीडिया को बताया था- महेश रूल्स फॉलो करने वालों में से हैं. यहां तक कि जब मैंने उन्हें चार साल डेट किया तो वो हमारे रिलेशन को ओपन नहीं करना चाहते थे. मीडिया प्रेशर बना रही थी, मैं इसे एडमिट करूं. लेकिन महेश ने कहा था कि वो पहले करियर में स्टेबल होना चाहते हैं. महेश के लिए काम से पहले परिवार आता है. बहुत एक्टर्स में ये क्वालिटी नहीं होती. उन्हें अपना स्टारडम पसंद था, लेकिन कभी भी उसे हावी नहीं होने दिया. आपको बता दें उनकी बड़ी बहन शिल्पा शिरोडकर भी फिल्म जगत का नामी चेहरा हैं.