अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) का एक और गाना “मेरी जान मेरी जान” (Meri Jaan Meri Jaan) आउट हो गया है। इस गाने को अक्षय और कृति सेनन (Kriti Sanon) पर फिल्माया गया है, जिसमें दोनों के बीच काफी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को बी प्राक (B Praak) ने गाया और कंपोज किया है और इसके बोल जानी (Jaani) ने लिखे हैं।
इस गाने की शुरुआत अक्षय और कृति के गले लगने से होती है। यह रोमांटिक गाना अक्षय के करैक्टर बच्चन पांडे के सॉफ्ट साइड को दर्शाता है। अक्षय और कृति हरे भरे खेतों, स्मारकों और यहां तक कि एक झील के बीच में डांस करते हुए दिखते हैं। फरहाद सामजी (Farhad Samji) द्वारा निर्देशित बच्चन पांडे 2019 की फिल्म हाउसफुल 4 के बाद अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन की दूसरी फिल्म है।
इस फिल्म में अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कलाकार भी हैं। बच्चन पांडे कथित तौर पर 2014 की तमिल फिल्म जिगरथंडा (Jigarthanda) की रीमेक है, जो 2006 की कोरियाई फिल्म ए डर्टी कार्निवल (A Dirty Carnival) से प्रेरित थी। इस फिल्म में कृति सेनन अपनी गैंगस्टर फिल्म के रिसर्च के लिए एक गैंगस्टर (अक्षय) की जासूसी करने की कोशिश करती है।