पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल (Pria Beniwal) से हाल ही में सगाई की थी। अब ये जोड़ा विवाह की बंधन में बंध गया है। दिल्ली में एक भव्य समारोह में दोनों ने 16 अप्रैल को शादी कर ली। इस शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां मिलिंद ने गोल्डन शेरवानी में कमाल लग रहे थें, वहीं प्रिया रस्ट कलर के भारी कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
शादी के दौरान की फोटोज फोटोग्राफर दीपक स्टूडियोज ने शेयर की। सामने आई शादी की एक तस्वीर में, मिलिंद प्रिया के माथे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक अन्य में, सिंगर प्रिया को अपने घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें और ड्रामेटिक इफ़ेक्ट देने के लिए विशाल झूमर, फोग मशीन और लेजर लाइट का इस्तेमाल किया गया है। अगली तस्वीर दोनों एक-दूसरे को वरमाला डाल रहे हैं।
शादी का जश्न 11 अप्रैल से सगुन समारोह के साथ शुरू हुआ था। इस जोड़े ने 13 अप्रैल को अपने दोस्तों और परिवार के लिए कॉकटेल पार्टी की और प्रिया की मेहंदी की रस्म 15 अप्रैल को हुई और उनकी शादी 16 अप्रैल को हुई। बता दें की इस जोड़े ने चार साल से अधिक समय तक डेट किया। मिलिंद सिंगिंग करने के साथ-साथ बिग बॉस ओटीटी में भी आ चुके हैं। वहीं, प्रिया एक फैशन ब्लॉगर हैं, जो प्रसिद्ध YouTuber हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal) की बड़ी बहन हैं।