फिल्म ‘शेरशाह’ से अपने फैंस की लिस्ट में बढ़ोतरी करने वाले सिद्धार्त मल्होत्रा आज कल अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। उनके अगले प्रोजेक्ट्स में एक है ‘Mission Majnu’, जिसमें वह साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदना के साथ रोमांस करते दिखेंगे। Rashmika की यह फिल्म उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। जिसका इंतज़ार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। लेकिन अब फैंस को थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। क्योंकि फिल्म ‘Mission Majnu’ के रिलीज़ डेट को और आगे बढ़ा दिया गया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और Rashmika Mandanna की अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) की रिलीज का इंतजार कर रहे उनके फैंस के लिए इंतज़ार और बढ़ गया है। फिल्म मेकर्स ने मिशन मजून की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। पहले यह फिल्म 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही थी। लेकिन अब यह फिल्म 10 जून को रिलीज़ की जाएगी।
फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज़ करते हुए मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ का डेट सामने रखा गया है। इस पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा हाथ में पिस्तौल लिए खड़े दिख रहे हैं। फिल्मी पर्दे पर पहली बार सिद्धार्थ के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी। सिद्धार्थ, रश्मिका के अलावा इस फिल्म में परमीत सेठी, शारिब हाशमी कुमुद मिश्रा और अनंत महादेवन नजर आएंगे।