KGFverse

सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 का सीक्वल चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम समेत 12000 सक्रीन्स पर रिलीज हुई थी। हर भाषा में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले ही दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद दूसरे दिन भी फिल्म ने अपना कमाल जारी रखा है।

पहले दिन वर्ल्डवाइड फिल्म ने 165 करोड़ की कमाई की थी। केजीएफ 2 हिंदी का दूसरे दिन का कलेक्शन कुल 52 करोड़ रुपये और नेट 45 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के साथ ही पहले ही अपनी ग्रैंड ओपनिंग की शुरूआत कर दी थी। रमज़ान के चल रहे महीने और हालिया महामारी के बावजूद फिल्म ने बढ़िया किया है। होम्बले फिल्म्स भारत के सबसे उभरते पैन-इंडिया प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का निर्माण किया है।

‘KGF: चैप्टर 2’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा उत्तर-भारतीय बाजारों में प्रस्तुत किया गया। KGF 2 में यश के अलावा रवीना टंडन और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में देश भर में रिलीज हुई है। K.G.F. चैप्टर 2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज के 8 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। हो सकता है कि फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाए क्योंकि इसी में पहला पार्ट भी स्ट्रीम हुआ था।

दूसरे दिन KGF: Chapter 2 ने कहां कितनी कमाई की-
हिंदी सर्किट – 45 करोड़ रुपये
कर्नाटक – 19-20 करोड़ रुपये
आंध्र और निजाम – 17-18 करोड़ रुपये
तमिलनाडु – 8 करोड़ रुपये
केरल – 5-6 करोड़ रुपये

ओपनिंग डे पर KGF 2 ने कहां कितना नेट कलेक्‍शन किया-
हिंदी वर्जन – 53.95 करोड़ रुपये
कर्नाटक – 20 करोड़ रुपये
निजाम/आंध्र – 25 करोड़ रुपये

Join Telegram

Join Whatsapp