अपने सपनों का पीछा करने में कभी देर नहीं होती है, और इसे नवदीप कौर (Navdeep Kaur) से ज्यादा किसी और ने अच्छे से साबित नहीं किया है। भारत की हरनाज कौर संधू के मिस यूनिवर्स, 2021 का ताज जीतने के बाद अब एक पेजेंट्री बैकग्राउंड से नहीं आने के बावजूद नवदीप कौर ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड जीता। नवदीप ने इतिहास रच दिया क्योंकि नवदीप कौर को ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ में “बेस्ट नेशनल कॉस्टयूम” टाइटल का अवॉर्ड मिला है।
नवदीप कौर को ‘कुंडलिनी चक्र’ (Kundalini Chakra) ड्रेस के लिए ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ में बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम अवॉर्ड मिला है। वह गोल्डन कलर की ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी पोशाक में एक विशाल सर्प-प्रेरित हेलमेट शामिल था। उसके छह दांत थे, बिल्कुल एक जानवर की तरह। उनकी पूरी पोशाक, जिसमें एक छड़ी, लंबे सुनहरे जूते और यहाँ तक कि उसके हाथ की सजावट भी शामिल थी, में सर्प जैसे पहलू थे।
‘मिसेज इंडिया 2021’ रह चुकीं नवदीप कौर ओडिशा के राउरकेला की रहने वाली हैं। उनकी शादी को 7 साल हो चुके हैं और उनकी 6 साल की बेटी भी है। कौर ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मास्टर डिग्री हासिल करने से पहले कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। उन्होंने पहले एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में और फिर एक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम किया था।