साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) का खुमार लोगों के सर पर अभी तक चढ़ा हुआ है। फिल्म का खुमार लोगों पर कुछ इस कदर चढ़ा है कि हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस फिल्म के डायलॉग रील्स लोगों को देखने को मिल रहे हैं। स्कूल कॉलेज के फंक्शन में भी पुष्पा राज की एक्टिंग की जा रही है। लेकिन अब एक स्टूडेंट के ऊपर पुष्पा फिल्म के अल्लू अर्जुन का खुमार यूँ चढ़ा है कि बच्चे ने अपने 10 परीक्षा के पेपर में फिल्म का डायलॉग लिख आया है।
पुष्पा के फेमस डायलॉग ‘अपुन झुकेगा नहीं’ से कई लोग प्रेरित हुए थे। लोग ने इस डायलॉग का इस्तेमाल सोशल मीडिया के साथ साथ अपने रियल लाइफ में भी कर रहे हैं। लेकिन कोलकाता के एक बच्चे ने फिल्म के डायलॉग से प्रेरित होकर 10वीं क्लास के एग्जाम पेपर में फिल्म का फेमस डायलॉग लिख डाला है। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे आंसर शीट के पहले पन्ने पर ही बच्चे ने फिल्म का डायलॉग लिखते हुए लिखा, ‘पुष्पा, पुष्पराज…अपुन लिखेगा नहीं।’ ये आंसर शीट की तस्वीर देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। और बच्चे के डेरिंग की दाद दे रहे हैं। तो वहीं कुछ का कहना है कि इस बच्चे को घर पर पिटने और फेल होने का जरा भी डर नहीं है।
कक्षा 10 के छात्रों के लिए डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा 2022 मार्च में आयोजित की गई थी। कॉपी चेक करते हुए टीचर ने इसे देखा। जिसके बाद टीचर ने इसकी तस्वीर खींचकर शेयर कर दी। और साथ ही इस बारे में स्कूल के अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है।