Natasha Poonawalla

दो साल के लंबे अंतराल के बाद मेट गाला (Met Gala) का आयोजन हुआ। इस बार के मेट गाला का थीम “इन अमेरिका: एंथोलॉजी ऑफ़ फ़ैशन” (In America: An Anthology of Fashion) और ड्रेस कोड गिल्डेड ग्लैमर (Gilded Glamour) है। इस गाला में कई सारी मशहूर मशहूर हस्तियां एक्सपेरिमेंटल लेकिन ग्लैमरस ऑउटफिट में दिखें। इन्हीं में से एक भारतीय सोशलाइट और बिजनेसवुमेन नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) थी। नताशा पूनावाला ने इस बार भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने जब रेड कार्पेट पर धमाकेदार एंट्री ली, तब उनकी ऑउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने अमेरिकन इंस्पिरेशन और देसी ग्लैमर वाली एक साड़ी पहनी थी।

नताशा ने साड़ी और भारतीय जूलरी के साथ गजब का कॉम्बिनेशन बिठाया जिसने सबका ध्यान खींचा। पूनावाला की इस साड़ी और जूलरी को भारतीय दिग्गज डिजाइनर सब्यसाची (Sabyasachi) ने डिज़ाइन किया है। वहीं, उन्होंने अपने बस्टियर टॉप को शिअपरेल्ली (Schiaparelli) से डिज़ाइन करवाया है। पूनावाला के लुक को मशहूर स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया (Anaita Shroff Adajania) ने स्टाइल किया। सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम पर पूनावाला के इस लुक को साझा किया।

इस ऑउटफिट में गोल्ड हैंडक्राफ्टेड टुले साड़ी के साथ-साथ स्वीपिंग ट्रेल भी डिज़ाइन किया गया है। इस साड़ी में रेशमी चमकदार कढ़ाई और सुनहरे धागों का इस्तेमाल किया गया है। मेट गाला के थीम को लेकर नताशा पूनावाला का विजन था की एक ऐसा ड्रेस तैयार हो जिसमें भारतीय चमक के साथ-साथ मल्टी कल्चर नजर आए और एक अलग ही प्रभुत्व कायम करे।

Join Telegram

Whatsapp