NEHA KAKKAD
NEHA KAKKAD

जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले एक एपिसोड में ‘मां स्पेशल’ टेलीकास्ट किया जाएगा। इस दौरान चंडीगढ़ से आईं कंटेस्टेंट अनुष्का ने ‘लुका छुपी’ गाना गाती हैं। अनुष्का इतने शानदार तरीके से गाती है कि जज विशाल और हिमेश के साथ सभी उनकी तारीफ करने लगते हैं, लेकिन नेहा उनका गाना सुनकर इमोशलन हो जाती हैं और खुद को संभाल नहीं पाती हैं और फूट-फूट कर रोने लगती हैं. सिंगर और सिंगिग टीवी रियल्टी शो ‘इंडियन आइडल’ की जज नेहा कक्कड़ एक बार फिर से अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गईं।

अपने स्ट्रगलिंग लाइफ के बारें भी खुलासा करते हुए बताया कि वह कैसे एंग्जाइटी, डिप्रेशन का शिकार हो गई, लेकिन आज वह कैसी लाइफ जीती हैं। बता दें कि नेहा बॉलीवुड के आज टॉप सिंगर्स में गिनी जाती हैं, लेकिन आज भी वह एंग्जाइटी इश्यू की वजह से वह स्टेज पर कांपती रहती हैं। इस बात का खुलासा भी नेहा ने शो में किया। नेहा काफी भावुक होते अनुष्का की सराहना करती हैं, लेकिन वह खुद को संभाल नहीं पाती हैं और रोने लगती हैं। इस दौरान वह अपनी परेशानी का जिक्र करते हुए कहती हैं कि अनुष्का की तरह उन्हें भी एंग्जाइटी इश्यू रहते हैं। इतना ही नहीं वो थायराइड से भी पीड़ित हैं, और यही उनकी एंग्ज़ाइटी का मुख्य कारण भी है।

नेहा आगे कहती हैं कि अनुष्का मुझे आप पर काफी गर्व है। क्योंकि आपको देखकर लगता है कि वहां आप नहीं मैं खड़ी हूं और ये मेरी जीत है। आप की तरह मुझे भी एंग्जाइटी इश्यू है और इसकी वजह से मैं हमेशा स्टेज पर कांपती रहती हूं मेरा हार्टबीट हमेशा बढ़ा रहता है। ये कंट्रोल में नहीं होता है, हम अपनी बॉडी के लिए कुछ कर भी कर सकते क्योंकि ये हमारे हाथ में नहीं होता। हां लेकिन आज मैं बहुत लकी हूं और खुश भी हूं क्योंकि आज देवता जैसे हसबैंड मेरे साथ हैं । मैं अब बहुत खुश हूं।