neha-singh-rathore-and-ravi-kishan

भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर (Bhojpuri Singer Neha Rathore) का बिहार विधानसभा चुनाव के समय व्यंग्य गीत ‘बिहार में का बा’ काफी सुर्खियों में था। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सियासी रण में भी अब भोजपुरी ट्रैक की एंट्री हुई है। कुछ दिन पहले ही भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) के ‘यूपी में सब बा’ गाने को सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिलीज किया था।

इस गीत में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। गीत में कहा गया है- जे कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा। इस गीत में फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी उपलब्धियों के साथ माफिया के खिलाफ कार्रवाई, गरीबों को राशन जैसी सरकारी योजनाओं का भी जिक्र है। अयोध्या राम मंदिर और काशी कॉरिडोर भी इस गीत का हिस्सा है। गायक रवि किशन भगवा धारण किए हुए अपने अंदाज में हर हर महादेव भी करते नजर आ रहे हैं।

अपने गाने में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को मजाकिया अंदाज में गाकर सरकार पर कटाक्ष के लिए जाने जानी वाली नेहा ने इस बार रवि किशन को उन्ही के अंदाज में जोरदार जवाब दिया है। गानें में नेहा कहती हैं- “कोरोना से लाखन मर गईल ले, लाशन से गंगा भर गईल बे, कफन नोचत कुकुर बिलार बा, अई बाबा, यूपी में का बा” इसके अलावा नेहा इस गाने में लखीमपुर खीरी कांड का भी जिक्र किया है। उन्होंने गाने में कहा- “मंत्री का बेटुवा बड़ी रंगदार बा, किसानन कै छाती पे रौंदत मोटर कार बा, अई चौकीदार, बोले के जिम्मेदार बा?” इसके अलावा गानें में कई घटनाओं का जिक्र है। नेहा, रवि किशन के चर्चित डॉयलाग “जिंदगी झंडवा, फिर भी घंमंडवा” से गाने को खत्म करती हैं।

Join Telegram

Whatsapp Group