Home Bollywood अब बदलेगी सोच: मिलिए इंडिया की पहली प्रेग्नेंट होस्ट से

अब बदलेगी सोच: मिलिए इंडिया की पहली प्रेग्नेंट होस्ट से

‘हुनरबाज देश की शान’ नामक शो कलर्स चैनल पर 22 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। चैनल ने इसका प्रोमो अपने सोशल मिडिया हैंडल से शेयर किया है। कलर्स चैनल के शेयर प्रोमों के साथ कैप्शन में लिखा है ‘हुनरबाज के मंच पर आ रहे हैं देश के पहले प्रेग्नेंट एंकर्स, अपनी जी तोड़ मेहनत से भारती बदल रही है पूरे देश की सोच को। कीजिए सलाम इस नारी के जज्बे को और देखिए हुनरबाज देश की शान 22 जनवरी से, हर शनिवार-रविवार, रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर’।

चैनल के शेयर प्रोमो में भारती शूटिंग के लिए तैयार होते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान भारती ने खुद को इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर बताते हुए कहा कि वह जमाना गया जब प्रेग्नेंसी में महिलाएं घर में बैठा करती थीं। हमारी मम्मियां तमाम तरह की रोक लगाते हुए कहती हैं कि ये मत करो, ऐसा मत करो, घर बैठो, आराम करो, लेकिन मैं अपनी मम्मी समेत देश भर की सभी मम्मियों की सोच बदलना चाहती हूं। वहीं मजाक करते हुए कॉमेडियन ने कहा कि चैनल तीन लोगों को काम करवा रहा लेकिन पे सिर्फ दो को ही कर रहा है।

वहीं, भारती सिंह के हस्बैंड और को होस्ट हर्ष लिंबाचिया भी प्रेग्नेंसी की हालत में अपनी वाइफ के काम करने को लेकर थोड़े चिंतित है। कहते हैं थोड़ा डर तो है, क्योंकि शो भी थोड़ा हटकर है।

Join Telegram

Join Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/national/economy-national/the-union-cabinet-has-taken-many-big-decisions-many-proposals-have-been-approved/

Exit mobile version