रोमांटिक हीरो की भूमिका में नजर आने वाले बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) अब जल्द ही जबरदस्त एक्शन के साथ अपनी नयी फिल्म में नज़र आने वाले हैं। दरअसल, उनकी फिल्म ‘ओम: द बैटल वीथिन’ (Om: The Battle Within) का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में आदित्य दमदार एक्शन करते दिख रहे हैं।
टीज़र की शुरुआत एक आदमी के “मैं कौन हूँ? मुझे कुछ भी याद नहीं है” से होती है। उसके बाद एक बच्चा चिल्ला रहा है “पापा” और एक बूढ़ा आदमी कह रहा है, “ऋषि भागो, भागो।” फिर जलती चिता की झलक दिखती है। इसके बाद स्क्रीन पर जोरदार एक्शन शुरू हो जाता है। आदित्य रॉय कपूर कमांडो अवतार में नज़र आते हैं। बैकग्राउंड में उनकी आवाज कहती है, “एक लड़ाई को जीतने के लिए उसे कई बार लड़ना पड़ता है, रक्त रहे या न रहे राष्ट्र हमेशा रहेगा।” इस टीजर में हेलिकॉप्टर क्रैश और धमाके भरे सीन्स भी हैं।
इस फिल्म में आदित्य के साथ संजना सांघी (Sanjana Sanghi) मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा (Kapil Verma) ने किया है और इसका निर्माण अहमद खान (Ahmed Khan) और शैरा खान (Shaira Khan), जी स्टूडियोज (Zee Studios) ने मिलकर किया है। आदित्य जल्द ही ‘विलेन 2’ और थडम रीमेक में भी नजर आने वाले हैं। इससे पहले वो फिल्म लूडो में नजर आए थे।