सुकुमार के साथ अल्लू अर्जुन ‘आर्य’ और ‘आर्य 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. यह अल्लू अर्जुन की सुकुमार के साथ तीसरी फिल्म होगी. ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखाई देंगी. अल्लू अर्जुन ने यह भी उम्मीद जताई है कि फैन्स को यह फिल्म पसंद आएगी. बीते साल अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था. फिल्म की घोषणा के साथ ही ये बताया गया का कि फिल्म हिन्दी सहित पूरे भारत में 5 भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
अल्लू अर्जुन ने ट्वीट में लिखा,”पुष्पा’ सिनेमाघरों में 13 अगस्त 2021 से लग जाएगी. आप सभी से सिनेमाघरों में इस साल मिलने के लिए उत्सुक हूं. उम्मीद कर रहा हूं कि वो ही पुराना जादू एक बार फिर चलेगा.’ इस ट्वीट के साथ अल्लू अर्जुन ने एक पोस्टर भी शेयर किया है. इस फोटो में उनका लुक शानदार लग रहा है. फिल्म (PUSHPA) का पोस्टर काफी शानदार लग रहा है.
बता दें अल्लू अर्जुन पोस्टर में पेड़ के तने पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में कुल्हाड़ी है. साथ ही उनका किरदार काफी भौकाली लग रहा है. अल्लु के बड़े बाल और बियर्ड पोस्टर में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अल्लू के आस-पास काफी लोग दिख रहे हैं. ये सभी एक फौज की तरह लग रहे हैं और अल्लु अर्जुन इनके सरदार प्रतीत हो रहे हैं.