बॉलीवुड की बेहतरीन हीरोइनों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस Taapsee Pannu एक बेहतरीन फिल्म के साथ फिर से दर्शकों के बीच आ रही हैं। जिसमें Taapsee के साथ Tahir Bhasin नज़र आयेंगे। इन दोनों द्वारा अभिनीत इस फिल्म का नाम है ‘लूप लपेटा’ (Looop Lapeta) है। फिल्म “Looop Lapeta” का ऑफिसियल ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार बनाया गया है। दोनों के फैंस को इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। और इसी लिए फैंस को अब इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है।
फिल्म के ट्रेलर में तापसी का करैक्टर काफी दिलचस्प दिखाया गया है। वहीं ताहिर के करैक्टर कि बात करें तो उनकी एक्टिंग भी अलग है उनके पिछले फिल्मों से। फिल्म में कॉमेडी के साथ मारपीट और इमोशलन ड्रामा भी देखने को मिलेगा। बता दें कि ‘लूप लपेटा’ का निर्माण Sony Pictures Films India, Ellipsis Entertainment और Aayush Maheshwari ने मिलकर किया है। वहीं फिल्म का डायरेक्शन Akash Bhatia ने किया है।
फिल्म “Looop Lapeta” अगले महीने की 4 तारीख को रिलीज़ किया जायेगा। यानी आपको यह फिल्म 4 फरवरी को Netflix देखने को मिलेगी। Tapsee ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने Instagram से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “50 lakh 50 min, Can Savi save Satya in time?”
बता दें कि यह फिल्म जर्मन फिल्मकार टॉम टाइक्वेर की 1998 की शानदार फिल्म ‘रन लोला रन’ की हिंदी रीमेक है। जिसमें एक प्रेमिका अपने प्रेमी को बचाने का जिम्मा उठती है और उस दौरान उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में तापसी पन्नू ‘सावी’ के किरदार को निभाती दिखेंगी। जबकि ताहिर ‘सत्या’ के किरदार में नजर आएंगे।