बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी उनकी फिल्म, तो कभी उनकी ड्रेसेस सुर्खियों को बटोरते दिखती है। हाल ही में जानवी कपूर को वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) की शूटिंग करते देखा गया था। यह दोनों एक्ट्रेस पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही जाह्नवी अपने अपकमिंग ओटीटी प्रोजेक्ट ‘गुड लक जेरी’ (Good Luck Jerry) में काफी बिजी थी।
जाह्नवी के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे। और अब इसी एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज (1st Poster Release) कर दिया गया है। फिल्म का पोस्टर जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से शेयर किया है। जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘Good Luck Jerry’ का पोस्ट शेयर किया है और रिलीज डेट के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘निकल पड़ी हूं मैं एक नए एडवेंचर पर, गुड लक नहीं बोलोगे? “गुड लक जेरी” 29 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार (disney plus hotstar) पर स्ट्रीम होगी।” अब बात करें इस फिल्म के पोस्टर की तो ‘गुड लक जेरी’ के पोस्टर में जाह्नवी कपूर की आंखों में खौफ देखने को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने अपने हाथ में गन (Gun) ली हुई दिख रही है।
फिल्म के निर्देशन की बात करें तो इस फिल्म को सिद्धार्थ सेनगुप्ता (Siddharth Sengupta) ने डायरेक्ट किया है। आनंद एल रॉय (Aanand L Roy) के प्रोडक्शन तले यह फिल्म बनी है। वहीं फिल्म में जाह्नवी के अलावा दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), मीता वशिष्ठ (Meeta Vashisht), नीरज सूद (Neeraj Sood) और सुशांत सिंह (Sushant Singh) नजर आएंगे। आपको बता दें ‘गुड लक जेरी’ साल 2018 में आई तमिल ‘कोलामावु कोकिला’ हिंदी रिमेक है। यह फिल्म 29 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
अब अगर जाह्नवी कपूर के नेक्स्ट प्रोजेक्ट की बात करें, तो फिलहाल में वरुण धवन के साथ फिल्म बवाल की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा ‘मिली’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में भी वे नजर आने वाली है।