netflix

बदलते वक़्त ने सिनेमा को देखने का नजरिया बदल दिया है। अब फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल से ज़्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल होता है। भारत में नेटफ्लिक्स (Netflix) को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसे हीं देखते हुए नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स में कम कीमतों की घोषणा की है। अब यह प्लान 149 रुपये प्रति माह से शुरू होगी, जो पहले 199 रुपये प्रति माह थी।

नेटफ्लिक्स इंडिया में इस बारे में जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस शेयर किए गए वीडियो में आलिया भट्ट द्वारा प्राइस का अनाउंसमेंट किया गया है। नेटफ्लिक्स ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “आप आलिया भट्ट से कायल हो गए या हम और बोले? Happy New Prices यहां हैं, जिसका मतलब है कि अब आप किसी भी डिवाइस पर ₹199 में नेटफ्लिक्स देख सकते हैं और अपने मोबाइल पर ₹149 में।”

यह प्राइस चेंज 14 दिसंबर को होगा, जो आज है और सभी सदस्यों के लिए अगले बिलिंग साइकिल से लागू होगा। नए सदस्य केवल नेटफ्लिक्स के लिए साइन अप कर सकते हैं और नई कीमतों पर योजनाओं का चयन कर सकते हैं। यह कदम देश में अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए नेटफ्लिक्स के प्रयासों का हिस्सा है, क्योंकि यह देश में सबसे महंगी स्ट्रीमिंग सेवा बनी हुई है। कीमत की बात की जाए तो नेटफ्लिक्स, भारत में 199 रुपये से लेकर 799 रुपये तक में मिलता है। यह चार अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आता है। सबसे पहला 199 रुपये का प्लान है।