चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। बड़ी उम्मीद और इंतज़ार के बाद, शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान (Pathan) की रिलीज डेट की घोषणा की है। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला टीजर शेयर किया गया है। पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने किया है और इसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी हैं।
अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “मुझे पता है कि देर हो चुकी है… लेकिन तारीख याद रखना… पठान का समय अब शुरू होता है। 5 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। YRF50 के साथ पठान का जश्न केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर मनाएं।” बता दें की इस एक्शन-थ्रिलर में शाहरुख एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं।
इस टीजर में जॉन और दीपिका बारी-बारी से ‘पठान’ का परिचय कराते हैं। वे इस बारे में बात करते हैं कि वह कैसे गुमनाम है और जीवन में उसका एक लक्ष्य, किसी भी कीमत पर अपने देश की रक्षा करना है। शाहरुख एक सफेद शर्ट और लंबे बालों में अँधेरे से बाहर निकलते हुए दिखाई देते हैं और फिर वह देश के लिए अपने प्यार के बारे में बोलते हैं।