खेसारी लाल (Khesari lal Yadav) के बाद भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) की जोड़ी जल्द ही दर्शकों को देखने को मिल सकती है। दोनों ने मुंबई में इसके लिए मुलाकात भी की है, जिसकी कुछ फोटोज सामने आई है। इनकी मुलाकात से साथ काम करने की सुगबुगाहट भी शुरू हो चुकी है। पावरस्टार ने बादशाह और आदित्य देव के साथ मुलाकात की है। इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनकी मुलाकात को बेहद ही खास बताया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि ‘पानी-पानी’ (Pani Pani) के भोजपुरी वर्जन में रैप करने के बाद बादशाह का भोजपुरी से लगाव बेहद बढ़ गया है, इसलिए अब वो एक बार फिर नए सिरे से नए स्टार के साथ काम करने को इच्छुक हैं। इसलिए उनकी मुलाकात अब पवन सिंह से हुई, जो पहले भी सलीम सुलेमान और पायल देव (Payal Dev) के साथ मिलकर बड़ी हिट दे चुके हैं।
जानकारी के अनुसार कहा ये भी जा रहा है कि नए कांसेप्ट पर काम करने वाली म्यूजिक कंपोजर पायल देव भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकती हैं, जो पवन सिंह के साथ काम करने को लेकर बेहद कम्फर्टेबल हैं और जब पवन, पायल और बादशाह को तिकड़ी नया धुन लेकर आएगी तो धमाका होना तय ही है।
बता दें कि खेसारी, अक्षरा और बादशाह का पानी-पानी गाना 9 दिसंबर को यू ट्यूब पर सारेगामा हम भोजपुरी चैनल से रिलीज हुआ था। जिसे ढाई करोड़ से अधिक लोगों ने अब तक देखा है। वहीं पानी-पानी भोजपुरी वर्जन लगातार नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।