भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पॉवर स्टार पवन दीन्ह होली के लिए भले ही अपने गाने लेट लेकर आ रहे हैं लेकिन सभी गाने दमदार लेकर आ रहे हैं। पवन सिंह का होली सांग सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। एक्टर और सिंगर पवन सिंह का फिर से एक नया होली सांग रिलीज़ हुआ है। पिछले दिनों पवन सिंह का इस साल का पहला होली सांग स्मृति सिन्हा के साथ आया था, जिसका नाम था ‘White White Lehnga.’ इसके बाद उनका गाना श्वेता महरा के साथ आया, जिसका नाम था ‘होली के मजा।’ और अब पवन सिंह का तीसरा होली सांग रेलए मकर दिया गया है और वो भी स्मृति सिन्हा के साथ।
पवन सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज़ हुआ ‘फलाना बो फरार भईली’ फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) धमाल मचा रही हैं। बता दें कि, यह जोड़ी जल्द ही फिल्म में भी साथ दिखेगी। 13 मार्च को रिलीज़ हुआ ‘फलाना बो फरार भईली’ गाने में दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
इस गाने में आपको देखने को मिल रहा है कि इसमें एक्ट्रेस का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है, जो कि पवन और स्मृति के बीच होता है। और होली के मौके पर वो अपने प्यार सके साथ पति को छोड़कर भाग जाती है। गाने में दोनों के जबरदस्त डांस मूव्स भी दिखाया जा रहा है। गाने का लिरिक्स Dhiraj Babuaan ने दिया है और म्यूजिक Priyanshu Singh ने, तो वही गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है।